T 20 world cup की जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम T 20I दौरे के लिए तैयार है। हम सभी भारतीय टीम के T 20 world cup के प्रदर्शन के गवाह हैं और हर एक खिलाडी ने अपना 100 परसेंट दिया और भारत को दस साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप लाके दिया। T 20 world कप 2024 के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए ब्लॉग के लिंक को क्लिक करें और जाने भारतीय टीम के प्रदर्शन की दास्ताँ त्रिदलेरटडेली पर।
क्लिक करें :http://t-20-world-cup-भारत-झुके-गा-नही।-अब-रूल
भारत अपना पहला T 20 I जिम्बाबे में खेलेगा। क्रिकेट टीम की के खिलाडियों की घोषणा हो चुकी है जिसमें शामिल है शुभमन गिल, यशश्वी जैस्वाल, ऋतु राज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा , रिंकू सिंह ,संजू सेमसन (wk), ध्रुव जुरेल (wk), रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम् दुबे।
खिलाडियों को बहुत ही बारीकी से चुना गया है। अब इन खिलाडियों का प्रदर्शन खेल को कितना इम्पैक्टफुल बनता है ये तो हम दर्शकों को 6 जुलाई को ही पता चलेगा।
क्लिक करें https://www.espncricinfo.com/team/india-6/match-schedule-fixtures-and-results
भारत अपने दौर के दौरान कुल 5 मैच खेलेगा जिनकी तारिक हैं 6 जुलाई , 7 जुलाई, 10 जुलाई, जुलाई, 14 जुलाई। इन सभी मैचों को दर्शक फेमस प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Hotstar ) पर स्ट्रीम करके देख सकते हैं। बाकी दर्शक मैच का मज़ा dd sports , star sports , sports ten पर देख कर आनंद उठा सकते हैं।