Kakuda & Pill Ritiesh Deshmukh filmography-hindi review: जुलाई महीने में ओटीटी पर छाए रितेश देशमुख-trendalertdaily

zee 5 kakuda

यह बात तो माननी पड़ेगी की रितेश देशमुख बोल्ल्य्वूद के मंझे हुए एक्टर हैं उनकी गिनती अब दिग्गज कलाकारों में की जाने चाहिए और जल्दी हि हम ऐसा होता देख पाएंगे। हाल हि में रिलीज़ हुई ज़ी 5 (Zee 5 ) ओटीटी प्लेटफार्म पर आदित्य सरपोद्दार द्वारा निर्देशक फिल्म काकुडा (kaakuda ) और जिओ सिनेमा (Jio cinema ) पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज पिल (Pill ) ने यह साबित कर दिया है की रितेश देशमुख सिनेमा के साथ साथ ओटीटी पर भी अपना जादो बिखेर भारी मात्रा में सेकेंडरी ऑडियंस का भरोसा जीत सकते हैं। ओटीटी देखने वाले दर्शक सेकंडरी ऑडियंस नहीं कहलाते लेकिन जो दर्शक सिनेमा में फिल्में कम देखना और ओटीटी पर ज्यादा देखना पसंद करते हैं उनको हमने यह नाम दिया है। ओटीटी से पहले रितेश देशमुख सिनेमा को बहुत अच्छी खासी फिल्में दे चुके हैं और इस बात का अंदाजा हम इनकी पिछली कुछ रिलीज़ फिल्में जैसे हाउसफुल , एक विल्लन ,वेद और बाकी रीजनल फिल्में देख कर पता लगा सकते हैं। आज इस ब्लॉग में हम जानेंगे की रितेश देश्मुख की आयी ये फिल्म और सीरीज क्या सच्ची में देखने लायक है या नहीं आइये जानते हैं।

Kakuda release date: 12th July, 2024

Kakuda cast: Ritiesh Deshmukh, Sonakshi sinha, Saqeeb Iqbal, Asif Aslam and Tiku.

Kakuda imbd: 6.4/10 http://www.imbd.com

Kakuda Ott: Zee 5.

Kakuda trailer

Rtitiesh deshmukh and sonakshi sinha Kakuda

क्यों देखें फिल्म

ritiesh deshmukh

हर फिल्म को देखने का कारन हमेशा उसकी कहानी मटर करती है जो की काकुडा फिल्म में आपको देखने को मिलेगी। आज कल दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ फिल्म हो या सीरीज हो उसमें कहानी ज़रुरु चाहिए नहीं तो दर्शकों को एक चीज़ से दूसरी चीज़ पर जाते वक़्त नहीं लगता। इसके समर्थ में हाल हि में आयी मिर्ज़ापुर का सीजन तीन इस बाद का बहुत बड़ा सब्बोट है की कहानी किरदारों के डीएम पर हि चलती है और सिर्फ किरदारों की कहानी को आगे बढ़ाना बिलकुल सही नहीं फिल्म की कहानी को भी आगे लेके जाने बहुत ज़रूरी होता है। रितेश देश्मुख की यह फिल्म कहानी के मामले में अच्छा प्रदर्शन करती है और इसका डार्क कॉमेडी टोन आपको पूरी फिल्म बांधे रखता है जिससे आपलोग एक कहानी के और से कनेक्ट कर पाते हैं। फिल्म की एडिटिंग बहुत सरल तरीके से की गयी है पोर्रे फिल्म में डार्क टोन को स्टेबल रखा गया है , राइटिंग तो फिल्म की कहानी से हि भांप ली जाती है जिसका लेवल भी स्थिर है , एक्टिंग में रितेश देशमुख खिल के बहार आये हैं और उनका फंकी लुक काफी अच्छा है और दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। अगर आपलोगों को फॅमिली टाइम स्पेंड करना है तो ये फिल्म आप देख सकते है इसमें कोई भी एडल्ट सीन या डायलॉग का प्रयोग नहीं किया गया है।

क्यों नहीं देखें फिल्म

sonakshi sinha

फिल्म न देखने का सिर्फ एक हि रीज़न है इस में की गयी रितेश देशमुख को छोड़ कर एक्टिंग। फिल्म में एक्टिंग का कोई बेस नज़र नहीं आता और ऐसा महसूस होता है की किरदारों ने डायलॉग्स पढ़ कर स्क्रीन पर बोल दिए हैं। ख़ास कर सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग फिल्म में अच्छी नहीं थी उनकी एक्टिंग का बेस बाकी फिल्मों की तरह लग रहा था। साकिब सलीम भी एक्टिंग को बहुत पुल करने की कोशिश करते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन एक समय पर जाकर उनकी एक्टिंग भी ढीली पद गयी। बात करें को एक्टर्स की जिनमें आसिफ असलम की एक्टिंग फिल्म के टीम के अकॉर्डिंग सही थी लेकिन इनकी एक्टिंग में भी काफी वैरिएशंस देखने को मिले , आसिफ असलम हाल हि में आयी प्राइम वीडियो की चाहती सीरीज पंचायत सीजन 3 (Panchayat season 3 ) में नज़र आये थे। सीनियर एक्टर टीकू भी अपनी पुरानी फिल्मों के रोले में हि नज़र आये और बाकी एक्टर्स जैसे सूरज, हेमंत सिंह , रवि राज़ इनकी एक्टिंग ज्यादा कुछ ख़ास नहीं थी। अगर आप एक डेटाइलर हो जो सिनेमा को बहुत परख के देखता है तो ये फिल्म अप्पको एक्टिंग के मामले में थोड़ा परेशां करेगी।

Pill web series review in hindi

jio cinema

Pill web series release date: 12th July

Pill web series cast: Ritiesh Deshmukh, Noor Khan, Akshat Chauhan, Pawan Malhotra and Anshul Chauhan.

Pill web series real story: Pill web show is fictional but the issue which has arised in film in real but not a particular event.

Pill web series Ott: Jio cinema jio cinema

Pill web series imbd: 8/10 http://www.imbd.com

Pill web series trailer

pill trailer

ज़रूर देखें पिल वेब सीरीज

pill web series

पिल सिर्फ एक वेब सेरेस हि नहीं एक इमोशन है जो की हर इंसान के साथ उसके बचपन से जुडी हुई है। पिल वेब सीरीज को नाम दिया गया है लेकिन एक छोटी सी गोली के पीछे बहुत बड़ा राज़ छिपा हुआ है। पिल वेब सीरीज उस बड़े राज़ को दिखने का काम करती है। पिल वेब सीरीज हर एक इंसान को देखनी चाहिए अभी हम पिल वेब सीरीज को एक सच्ची कहानी मान के चल रहे हैं जो की हर एक इंसान को देखनी चाहिए और उससे एक अच्छी सीख लेकर अपनी ज़िन्दगी में इस्तेमाल करनी चाहिए। पिल में हमको ये दर्शाया गया है की अगर इंसान किसी भी दवा को अधिक मात्रा में लेता है तो उसके साथ क्या क्या परिणाम हो सकते है अच्छे और बुरे दोनों भी। साथ हि यह सीरीज हमको दवाइया कैसे बनाई जाती है उसके बारे में भी काफी अच्छे दृश्य दिखती है और दवाई बाने के पीछे क्या पॉलिटिक्स हमारे साथ खेली जाती है। सेरेस में पीछे चल रही पोलोटोक्स से बताने की कोशिश की गयी है की अगर ये पॉलिटिक्स अपना पारा तोड़ देती है तो इंसान की जान पर भी बात आ सकती है और उसको ज़िन्दगी और मौत के बीच लटका सकती है। हम सभी किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं और उस बीमारी से लड़ने के लिए हुएमिन आसान तरीका गोली खलेना लगता है लेकिन क्या ये मार्किट में बिक रही दवाइयां असल में हमारी हेल्थ को डैमेज करती है या नहीं ये वेब सीरीज आपको अच्छे से बताए गी।

ये भी पढ़ें : https://trendalertdaily.com/wp-admin/post.php?post=486&action=edit

Leave a Comment