Deadpool and Wolverine director: Shawn Levy
Deadpool and Wolverine writer: Shawn Levy, Rhett Reese, Ryan Reynolds
Deadpool and Wolverine cast: Ryan Reynolds, Hugh Jackman, Emma Corrin
Deadpool and Wolverine genre: Action, Comedy, Sci-Fi
Deadpool and Wolverine release date: 2024-07-26
Deadpool and Wolverine run time: 127
ये पढ़ें: https://trendalertdaily.com/wp-admin/post.php?post=578&action=edit
Deadpool and wolverine hindi trailer
पिछले दो सालों जिस मार्वल फिल्म का दर्शक इंतज़ार कर रहे थे वो आज रिलीज़ हो चुकी है। डेडपूल एंड वुलवरीन मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU ) की एक ऐसी फिल्म है जिसकी हाइप दर्शकों में एवेंजर एन्डगेम (Avenger Endgame ) और स्पाइडर (spider man ) के बाद देखने को मिली है। मार्वल पिछले दो सालों से ज्यादा कुछ अपने कंटेंट के माध्यम से नहीं दिखा पा रहा था। और एवेंजर एन्डगेम के बाद जितनी भी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर आई वो साड़ी फ्लॉप रही और सभी दर्शक मार्वल अब खत्म होने वाला है ये सब बोलने लगे थे। ऐसी बात नहीं है की मार्वल ने इन दो सालों में कुछ अच्छे कंटेंट हम दर्शकों को नहीं दिए मार्वल ने लोकी के डो सीजन और स्पाइडर मन नो वे होम जैसे बहुत बेहतरीन कंटेंट हमको दिए लेकिन कुछ न कामियाब कंटेंट के सामने ये दमदार कंटेंट अपनी इमेज बनाने में थोड़े कमज़ोर रहे। इन कंटेंट में शामिल है शी हलक, मिस मर्वेलस और डॉक्टर स्ट्रेंज 2। ख़ैर अब डेडपूल एंड वुलवरीन आ चुकी है चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म और क्या आप लोगों को ये देखनी चाहिए या नहीं।
क्या है कहानी ?
कहानी तो हम दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर से पता चल जाती है। जहाँ हमको देखने को मिलता है की डेडपूल को टी वि ए जो टाइम डकैतों को रोकने का काम करती हैं। जहाँ डेडपूल भाग दो में डेडपूल केबल किरदार जो भविष्य से आया था उसकी टाइम वॉच से कुछ घटना डेडपूल वर्तमान में जाके सही करके आता है जिसमें डेडपूल ने अपनी गर्लफ्रेंड वेनेसा को मरने से बचाया था। फिल्म डेडपूल और वुलवरीन के इर्द गिर्द घूमती है जहाँ टी वि ए ने डेडपूल को एक मिशन के लिए अपने यहाँ बुलाया और डेडपूल टी वि ए के कहने पर अलग अलग टाइमलाइन में जाके वूलवरीन को ढूंढता है। फिल्म की कहानी बहुत ही सरल है लेकिन इसको फिल्म को जो चीज़ अलग बनती है वो है इसके किरदार और मार्वल के पिछले और आने वाले किरदारों के बेहतरीन कैमियो। अगर आप लोग फिल्म में कहानी ढूंढें गे तो इस चीज़ पर ज्यादा ध्यान न दें क्यूंकि आप लोग फिल्म की कहानी से ज्यादा फिल्म के किरदारों में खोने वाले हैं।
क्या अलग था ?
अलग की बात करें तो फिल्म में एक बहुत बड़ा फैक्टर है जो हैं इसके किरदार। फिल्म में किरदार अपने आप एक ख़ास महसूस होते हैं ख़ास कर डेडपूल और वुलवरीन। इन दोनों किरदार की बात चीत, नोक झोक बहुत अच्छी लगती है। फिल्म के इन दोनों किरदारों के डायलॉग बहुत हि बेहतरीन तरीके से लिखे और बोले गए है। जब ये किरदार आपस में न हमको लड़ते हुए नज़र आते हैं तो वो मोमेंट दर्शकों के लिए बहुत हसीं साबित होता है। डेडपूल मार्वल में एक ऐसा किरदार है जो फिल्मों में फोर्थ वॉल थोड़ सकता है। इसको अगर सरल भाषा में बताएं तो फोर्थ वॉल तोड़ना मतलब कैमरा में देख के बातें करता है। इस फिल्म में डेडपूल ने इस फॉर्मेट के ज़रिये हम दर्शकों को बहुत हसाया और हसाने के साथ साथ हम दर्शकों को अपनी एक्टिंग से बाँध के भी रखता है जिस चीज़ को हम दर्शक बहुत पसंद करते हैं।
फिल्म को क्यों देखें ?
फिल्म बहुत हि एंटरटेनिंग है और एक गज़ब का एक्सपीरियंस देती है। अगर कोई भी दर्शक मार्वल का बहुत बड़ा दीवाना है उसके लिए ये फिल्म बहुत बेहतरीन साबित होने वाली है। फिल्म में दिखाई गयी कॉमेडी, एक्शन बहुत अच्छे लेवल के हैं जो देखने में काफी सैटिस्फीइंग है। हम आप लोगों को ये फिल्म देखने की राय ज़रूर देना चाहते है। फिल्म की हिंदी डबिंग बहुत हि अच्छे तरीके से की गई अगर आप लोगो ने फिल्म को अंग्रेजी भाषा में देख लिया है या देखने वाले है तो आप लोगों को इसके हिंदी डबेड वर्शन को ज़रूर देखना चाहिए। ख़ास कर डेडपूल की हिंदी डबिंग जिसको बहुत मशहूर डबिंग आर्टिस्ट संकेत महात्रे ने डब किया है। संकेत महात्रे इससे पहले डेडपूल पहले भाग और मार्वल की कई फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं।
क्लिक करे: http://www.imbd.com