The boys season 4 episode 7 release date: 11th July, 2024
The Boys release date: June 28, 2024
The Boys season 4 total episode: 8
The Boys season 4 cast: Karl Urban, Jack Quaid, Antony Starr, Erin Moriarty, Jessie T. Usher, Laz Alonso, Chace Crawford, and Tomer Capone.
The Boys where to watch: Amazon prime video
The Boys season 4 trailer
The Boys, season 4, episode 7
एपिसोड 8 की शुरुवात अपने बाकी एपिसोड के तरीकों से होती है। पहले हमको रिकैप दिखाया जाता है और बाकि एपिसोड अपने आपको आगे बढ़ता है। बात करें दि बॉयज सीजन 4 एपिसोड 7 के बारे में जिसका नाम रखा गया है ” दि इनसाइडर। यह एपिसोड हुहि कैम्ब्लेर के किये गए मिशन को लेके आगे बढ़ता है। जहाँ पूरी बॉयज टीम ने एक मिशन को अंजाम दिया था की वे लोग सुपर हेयर्स की मीटिंग में जाके उनके सारे प्लान्स को एक डिवाइस चिप के ज़रिये रिकॉर्ड कर सुनलेंगे। लेकिन बीच मिस्सिन में हुहि कैम्ब्लेर फँस जाता है और वौट की मेंबर जो पिछले सीजन बॉयज के टीम आ चुकी थी और हुहि कैम्ब्लेर की गिर्ल्फ्रिडेंड भी है स्टार लाइट हुहि कैम्ब्लेर को आके बचती है। एपिसोड बहुत ही धीमे रफ़्तार में शुरू होता है जहाँ हमें बुचर के किये गए सीक्रेट मिशन के बारे में और पता चलता।
बीएस यही चीज़ को पूरे एपिसोड में एक सहारे की तरह इस्तेमाल किया गया है और बीच में कहानी को आगे बढ़ने के किये होमलांदेर के किरदार को डाला गया है जो पिछले छह एपिसोड्स से लोगों को मारने में लगा हुआ है। यह भी होमलैंडर ने एक सुपरहीरो को भी मारडाला और जो उसके रास्ते में आये जा रहा है वो उनको उदाता जा रहा है। यह चीज़ कुछ एपिसोड्स तक बहुत अच्छी लगी क्यूंकि यही तब बॉयज सीरीज को उसका थीम देती है लेकिन अब ऐसा लगने लगा है की होमलांदेर के किरदार के पास और कोई मक़सद नहीं बचा है सिवाए अपनी गद्दी को बनाये रखना और गलत फेहमी और गुस्से में लोगों को मारते जाना। कहानी में एक आड़ जगह थोड़ा पुल अप महसूस होता है लेकिन अगले हि पल वह चीज़ खत्म हो जाती है और किरदारों के बीच बात चीत देखे जाने लगती है। एपीओस्दे 7 में भी बीएस बिल्ड अप पर हि ध्यान दिया गया है यहाँ कुछ बड़ा या चौकाने वाला कोई हादसा नहीं हुआ।
क्यों देखे बॉयज सीजन 4
अगर आप दि बॉयज सीरीज को शुरू से देखते आ रहे हैं और हर किरदार से वाकिफ हैं तोह यह सीजन आपको कहानी और किरदारों के साथ आगे क्या हो रहा है देखना चाहिए। क्यूंकि यह सीजन बस कहानी को आगे बढ़ने में मदद करता है और जयादा कुछ दिखने में असफल है। किरदार को कहानी अपने आपको कैसे आगे लेके जाने वाली है उसको यह सौं दर्शाने में मदद करता है। जो लोग इस सीरीज को देखने वाले है और साथ हि साथ चाहने वाले इसको पसंद करेंगे और किरदारों में हुए बदलाव को बहुत अच्छे से एन्जॉय भी करेंगे। यह सीजन सिर्फ करैक्टर ओरिएंटेड रखा गया है जहाँ किरदारों के साथ क्या क्या घटना हो रही है उसको अच्छे से दर्शाया दया है। तो अगर आप लोग एक डाई हार्ट बॉयज सीरीज फैन हैं तोह ये आपके लिए सही चीज़ है देखने को।
क्यों नहीं देखे बॉयज सीजन 4
दि बॉयज सीजन 4 का एक बहुत बड़ा कारन है जो इसको न देखने वाली केटेगरी में शामिल करता है वो है इसकी कहानी और इसका एंटरटेनमेंट लेवल जो इस सीजन में खो सा गया है। इस सीजन में सिर्फ ज्यादा तर किरदारों पर ज्यादा फोकस किया है न की कहानी पर और ऐसा लगता है की कहानी को आगे बढने के लिए यह सीजन बनाया गया है। अगर आप लोग इस सीजन में कहानी को ढूंढ ने की कोशिश कर रहे हैं तो आपकी कोशिश बेकार जायेगी क्यूंकि इसके सात एपिसोड रिलीज़ हो चुके हैं और अभी तक हमको कहानी जैसा कुछ मेहसूस नहीं होता जाइए की हमें पिछले सीजन के एपिसोड में हुआ था और एक उत्सा भी हमारे दिलों में दि बॉयज को लेके बना हुआ था उसकी भी कमी बहुत खटकती है। जो दर्शक एंटरटेनमेंट के लिए इस सीजन को देखना चाह रहे हैं वो लोग इसको न देखें इसमें आपको निराशा के अलावा कुछ नहीं हासिल होगा।
कब आएगा एपिसोड 8
एपिसोड 8 हम दर्शकों को जुलाई 18 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जायेग। भारत के दर्शकों के लिए यह एपिसोड दोपहर के 12 बजे देखने को मिल जाएगा। एपिसोड 8 के साथ साथ यह सीजन का फिनाले भी है अब देखना ये है की एपिसोड 8 में यह सीजन कुछ अच्छा और दर्शकों को जकड़े रहने में कामियाब होता है या नहीं।
The Boys season 4 episode 8 release date: July 18, 2024
यह भी पढ़ें : https://trendalertdaily.com/wp-admin/post.php?post=428&action=edit