Kalki 2898 in danger: प्रभास की फिल्म आई खतरे में कांग्रेस के नेता ने डाला लीगल नोटिस-trendalertdaily

prabhas kalki

जब कोई भी फिल्म सिनेमा घर में आकर धूम मचहटि है तोह लोग उस फिल्म की तारीफ करते नहीं थकते और अगर फिल्म दर्शको को कुछ ज्यादा हि पसंद आजाये तो फिर तो क्या हि कहने। लेकिन किसी भी फिल्म की इतनी चर्चा करना भी आज के समय में बहुत दिक्कत वाली बात हो चुकी और इसको और आसान भाषा में कहूँ तो नज़र लग जाना। जी हाँ भारत की पिछले महीने और अभी भी पसंद की जा रही फिल्म Kalki 2898 की बात कर रहे है जिसको नज़र लगते ज्यादा समय नहीं लगा। हाल हि में कांग्रेस के नेता कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजते हुए ये कहा की फिल्म में दिखाए गए भगवन कल्कि के बारे में बातें बिलकुल सही नहीं है और ये हमारे शास्त्रों के खिलाफ है।

Kalki 2898 Ad trailer

https://youtu.be/W1Zt5pBGOac?si=TIZpMzKXB_Ev3Hgy
kalki hindi trailer

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने नोटिस में कहा की “आपकी फिल्म ने भगवान कल्कि के बारे में मूल अवधारणा को बदल दिया है, जो हिंदू पौराणिक ग्रंथों में लिखा और समझाया गया है और उक्त कारणों से, भगवान कल्कि की कहानी का चित्रण और चित्रण पूरी तरह से गलत है और इन पवित्र ग्रंथों के लिए भी अपमानजनक है, जो बड़ी संख्या में भक्तों की धार्मिक मान्यताओं और प्रथाओं के लिए केंद्रीय हैं।” आचार्य प्रमोद कृष्णम नोटिस में बहुत हि गंभीर बाते करते हुए नज़र आये जहाँ वो मेकर्स की भगवन कल्कि की फिल्म में डिपिक्शन को लेकर बहुत सीरियस है। उन्होंने यह भी कहा की अगर फिल्म को आप लोग बना हि रहे हैं तो चीज़ों को पूरी तरीके से असली रखें न की देवी देवताओं पर अपनी कल्पना से कुछ भी बना दें। आज कल की फिल्में अपना कल्चर भूल टी जा रही है न उन में देवी देवताओं के प्रति कोई लाज शर्म बची है।

Kalki 2898 का रिव्यु भी पढ़ें :https://trendalertdaily.com/wp-admin/post.php?post=268&action=edit

acharya pramod

पीटीआई (PTI ) से मिली स्टेटमेंट की बात करें तो वो कहते हैं “वकील ने आरोप लगाया कि इस तरह के गलत चित्रण के पीछे फिल्म निर्माताओं की कुछ मंशा थी। उन्होंने कहा कि निर्माताओं ने केवल प्रामाणिकता का दावा करने के लिए महाकाव्य महाभारत से दृश्य उधार लिए हैं। गलत चित्रण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म यह दिखाने का दावा करती है कि भगवान कल्कि कृत्रिम गर्भाधान से पैदा हुए थे। “बहुत सारे भ्रमित भक्त आचार्य के पास पहुंचे। इसलिए, उन्होंने सोचा कि निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजना उचित होगा” (Translated ).

https://www.ptinews.com/

Kalki 2898 Ad box office collection

https://youtu.be/tP9ve2vQjKU?feature=shared
kalki 2898 Ad box office collection

ये भी पढ़ें :https://www.hindustantimes.com/india-news/kalki-2898-ad-makers …

आगे क्या होगा ?

kalki 28982 ad

अभी फैसला आने में वक़्त है तब तक हम दर्शको को इस मामले में अपनी तरफ से और रिसर्च करनी रहेगी। एक सच्चे सिनेमा लवर के लिए बहुत गंभीर बात है की इतनी अच्छी फिल्म को एक दम से इतना बड़ा नोटिस मिल जाए। एंटरटेनमेंट अपनी तरफ है और फैक्ट्स लेकिन हम दर्शक ये मानते है की फिल्म में बीएस एक फ्यूचर प्रिडिक्शन को दर्शाया गया है न की किसी के इमोशंस या भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। कांग्रेस नेता कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने स्टेटमेंट देते हुए अपने इमोशन को सबके सामने रखा है हमारे मुताबित इस स्टेटमेंट पर अच्छे से करवाई होइ चाहिए और अच्छे से अच्छा सलूशन हम दर्शको और बाकी जनता के सामने रखा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : https://trendalertdaily.com/wp-admin/post.php?post=549&action=edit

Leave a Comment